Browsing करते वक़्त खुदकी identity ऐसे छुपाये के google भी आप को पकड़ ना पाए |

Friends Jio के आने के बाद अब हर कोई internet चला रहा है । सायद आप को ये बात पता नही होगा के बिस्व स्तर में हमारा देस data use करने में Top 10 देसों के list में आ चुका है । तो आप समझ गए होंगे आज के दिन में कितने सारे लोग internet चलाते हैं | कभी कभी क्या होता है internet चलाते वक्त हम खुदके identity छुपाने के लिए VPN use करके browsing करते हैं, लेकिन क्या हम खुदको छुपाने में सफल होते हैं , नेही | क्या पता वो VPN provider हमारा data और कहां share करदे ।अगर आप चाहते हैं आप क्या Browse कर रहे हो वो google पास submit ना हो तो आप को internet चलाने का तरिका बदलना पड़ेगा |
Browsing करते वक़्त खुदकी identity ऐसे छुपाये के google भी आप को पकड़ ना पाए |
Friends में आप को एक browser के बारे में बताने वाला हूँ आर वो Tor Browser है | आप सोच रहे होगे इसमें क्या अलग है | इसके बारे में जानने के लिए आप को websites के बारे में जानना होगा | websites 3 तरह के होते हैं |

1 - Surface web :

इस तरह की website पे आप रोज visite करते हैं | हम जब गूगल में किसी चीज के बारे में search करते हैं और result में जितने भी सारे websites आते हैं वो सारे के सारे Surface Websites हैं | इस तरह के website को हर कोई visite कर सकता है |

2 - Deep web :

इस तरह की websites में हम चाहकर भी open नेही कर सकते, ना ये google search में आता है | ये sites हमेसा secure होता है | Example-all type of banking sites.

3 - Dark web :

इस sites के बारे में सायद बहुत कम लोग जानते होंगे | आप .com, .in, .org इस तरह के Domain के बारे में तो जानते होंगे, लेकिन .onion के बारे में कभी सुना है | ये site आप normal browser( Chrome, Opera, Firefox etc ) में नही खोल सकते | ये सिर्फ Tor Browser में ही खुलेगा | Dark web ज्यादातर hacker access करते हैं |

About Tor :

Tor एक ऐसी browser है जिसमे बहुत सारे VPN Active रेहेते हैं | इसलिए ये secure है | इस  browser ko US government ने sponsor किया है | में ये तो नेही कहूँगा की आप हमेसा ये browser को use करो, जब आप कुछ risk काम करते हो तब आप Tor की मदत ले सकते हो |

जब हमको हमारी पहचान छुपाने की जरुरत पड़ती है तब हम VPN (Virtual private network) का use करते हैं, but हम secure नेही हो पाते | इस problem को नजर में रखते हुए Tor बनाया गया है | इसमें बहुत सारे VPN मौजूद होते हैं | ये सब मिलकर एक route बनाते हैं जिसको कहते हैं Onion Routing | समझ लीजिए आप Tor में browse कर रहे हो और आप के browser में 20 Vpns active हैं | जब आप कुछ search करते हो वो data No-1 के पास आएगा उसके बाद 2,3 last 20 उसके बाद जाकर आप के पास वो file या page open होगा | Onion Routing में एक खास बात है, ये जितने भी VPNs होते हैं कुछ समय के उंदर अपने आप change होते रहते हैं | इसलिए इसमें user को पकड़ना नामुमकिन है | अच्छाई के साथ साथ इसका एक बुराई भी है | और वो बुराई ये है की जब आप कुछ search करते वो data आप के पास directly नही आता | वो बहुत सारे server होकर घूम घूम के आप के पास आता है | इसलिए जो page 1 second open होना चाहिए वो उससे 4 गुना ज्यादा time यानी 4 second में open होगा | ये browser आप pc और andrioid phone में install कर सकते हो |

PC में कैसे install करे :

आप अगर आप के pc में ये app चलाना चाहते हो तो आप को आप के computer में Tor search कीजिए | आप को सबसे ऊपर वाले link को open करना है जिसमे लिखा होगा Download Tor या फिर आप torproject.org इस site पे जाके download कर सकते हैं | अगर आप को फिर भी कोई problem होता है आप याहां click करके download करसकते हो |

Mobile में कैसे करे :

Friends अगर आप इस app को mobile में चलाना चाहते हो तो आप को 2 apps install करना पड़ेगा | एक है Orfox और एक Orbot | ये नाम से आप मत घबराइये | ये दोनों apps Tor का ही है और ये apps play store में available है | Orfox browser है और Orbot Onion Routing system है, ये दोनों apps एक दुसरे के बिना अधूरे हैं | अगर आप कोई एक को uninstall कर दिया तो दुसरा काम नेही करेगा |

Friends में ये तो नेही कहूंगा कि आप हमेशा Tor use करो ।  देखाजाये तो इसके जैसा secure browser और कोई भी नेही है । पर ये app दुसरो के मुकाबले काफी slow है । अगर आप ऐसा कुछ कर रहे हो, जब आप को लगे की आप को safety की जरूरत है, तब आप इसका सहायता ले ।
Newest
Previous
Next Post »