दोस्तों कभी कभी देखे होंगे google play store से कुछ apps install करते वक़्त कुछ credit मांगता है । वो पैसा आप चाहो तो आप के credit card या फिर debit card या तो आप के पास और कोई online methods है तो उसके जरिये आप pay कर सकते हो । में आप को ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके जरिये आप google play credit earn कर सकते हो । इसके लिए आप को एक app install करना पड़ेगा । उस app का नाम है Google Opinion Rewards । ये गूगल का product है और इस app को play store से install कर सकते हो , और एक बात ये बिलकुल free है | इसके लिए आप को कोई पैसा देना नही पड़ेगा ।
About Google Opinion Rreards :
इसके जरिए google आप को survey भेजता है । आप google का product जितना ज्यादा इस्तेमाल करोगे आप को उतना ज्यादा survey आयेंगे और आप उतना ज्यादा earn करोगे | ये survey बहुत ही simple है । 1 minute से ज्यादा नेहीं लगेगा । ये survey सिर्फ google के product बारे में होता है । आप आप के smart phone में जो भी google का apps use करते हो या अगर आप कोई दूसरा product use करते हो उसके बारे में आप का opinion पूछा जाएगा । आप को उन सवालों का जबाब देना पड़ेगा | इसके लिए आप को कुछ paisa मिलेगा जिसके जरिये आप play store से paid apps install कर सकते हो ।
About Survey :
Google उसके product को बेहतर बनाने के लिए आप का opinion लेता है । समझ लीजिए आप को पूछा जाएगा, आप google calender इस्तेमाल करते हो । अगर आपने उत्तर में yes select करते हो तो next सवाल
आएगा ये app को आप कितना पसंद करते हो । यहां आप को रेटिंग देना पड़ेगा । अगर आप अच्छे rating देते हो तो इसके बाद आप को पुछा जाएगा क्या आप दूसरों को ये app इस्तेमाल करने की सुझाब दोगे । इतना ही questien answer के लिए google आप को 10 से 12 ruppes pay करता है । ये survey dailly नेही मिलेगा । google उसके हिसाब से आप को survey भेजेगा ।
आएगा ये app को आप कितना पसंद करते हो । यहां आप को रेटिंग देना पड़ेगा । अगर आप अच्छे rating देते हो तो इसके बाद आप को पुछा जाएगा क्या आप दूसरों को ये app इस्तेमाल करने की सुझाब दोगे । इतना ही questien answer के लिए google आप को 10 से 12 ruppes pay करता है । ये survey dailly नेही मिलेगा । google उसके हिसाब से आप को survey भेजेगा ।
कैसे इस्तेमाल करे :
ये app install करते ही ये आप के gmail के साथ autometically जूड जाएगा । आप को कुछ करना नेही पड़ेगा । जबभी आप play store से कोई paid app install करोगे तो जितना पैसा pay करना होगा वो automatic उस app से deduct हो जाएगा । और एक तरीका है जिसके जरिये आप इस पैसे को bank में transfer कर सकते
हो । थोड़ा लम्बा procedure है । ये credit आप को पेहेले आप के google adsence acount में लेना पड़ेगा, उसके बाद bank acoount में ले सकते हो | जिसके पास adsence acount नही है वो सिर्फ play store से apps खरीद सकता है | अगर आप India के बहार रहते हैं तो आप का पैसा dollar में show करेगा | ये app आप दुनिया की किसी भी जगह से use कर सकते हो | में खुद इस app को पिछले एक महीने से चला रहा हूँ और मुझे 80 rupees मिल चूका है |
हो । थोड़ा लम्बा procedure है । ये credit आप को पेहेले आप के google adsence acount में लेना पड़ेगा, उसके बाद bank acoount में ले सकते हो | जिसके पास adsence acount नही है वो सिर्फ play store से apps खरीद सकता है | अगर आप India के बहार रहते हैं तो आप का पैसा dollar में show करेगा | ये app आप दुनिया की किसी भी जगह से use कर सकते हो | में खुद इस app को पिछले एक महीने से चला रहा हूँ और मुझे 80 rupees मिल चूका है |



ConversionConversion EmoticonEmoticon